(अल्मोड़ा)वनाग्नि सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी हुई आयोजित

  • 06-Feb-25 12:00 AM

अल्मोड़ा,06 फरवरी (आरएनएस)। वन विभाग की अल्मोड़ा रेंज के स्टेशन अनुभाग की टीम द्वारा राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रैलाकोट में वनाग्नि सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विद्यालय के छात्र- छात्राओं को वनों के महत्व, वनाग्नि के कारण से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान, वनाग्नि के रोक-थाम संबंधित उपायों व वन विभाग द्वारा लॉन्च फॉरेस्ट फायर एप के बारे में जानकारियां दी गई। गोष्ठी में वन विभाग की ओर से अनुभाग अधिकारी अमित सिंह भैसोडा, वन दरोगा भास्कर नाथ महंत, वन बीट अधिकारी विवेक तिवारी, वन आरक्षी कविता, नीलम वर्मा, तनुजा भट्ट, सरबजीत कौर, विनीता शाह, प्रीति आर्या सहित अन्य अध्यापिकाएं उपस्थित रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment