(अल्मोड़ा)विकास के नाम पर जमीनों की हो रही लूट-खसोट: पीसी तिवारी

  • 13-Oct-23 12:00 AM

अल्मोड़ा13 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जल, जंगल, जमीन हमारी अस्मिता से जुड़ा है, लेकिन प्रदेश सरकार की शह पर विकास के नाम पर प्रदेश में चौतरफा जमीनों की लूट-खसोट हो रही है। पीसी तिवारी ने लंबे समय से चर्चाओं में चल रही प्लीजेंट वैली के मामले पर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने बताया गृह मंत्रालय, भारत सरकार में तैनात आईएएस अधिकारी एबी प्रेमनाथ को केंद्र सरकार ने जबरन सेवानिवृत्ति दे दी है, जो स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि कोसी के समीप मैणी गांव में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की लंबी लड़ाई के बाद एबी प्रेमनाथ से जुड़ी महिला आशा यादव की 100 नाली भूमि सरकार के पक्ष में जब्त हो चुकी है जबकि डांडा-कांडा में बड़े पैमाने पर हुई अनियमितताओं पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार प्रदेश में सशक्त भू-कानून की बात करती है, वहीं आपसी मिलीभगत के चलते प्रदेश में बड़े पैमाने पर भूमाफियाओं द्वारा जमीनों की लूट-खसोट, अवैध कब्जे किए जा रहे हैं, जिसके खिलाफ उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। प्रेसवार्ता में पार्टी की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा, महासचिव नारायण राम आर्या, नगर अध्यक्ष हीरा देवी, भावना पांडे, राजू गिरी आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment