(अल्मोड़ा)स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की बैठक आयोजित

  • 04-Oct-23 12:00 AM

अल्मोड़ा,04 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की बैठक गांधी पार्क अल्मोड़ा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे द्वारा की गई। बैठक में सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. गोवर्धन शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र पूरन चंद्र शर्मा के निधन पर संगठन द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि अर्पित की गई द्य बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष उत्तरायणी पर्व पर बागेश्वर में कुली बेगार पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें कुली बेगार पर एक लघु नाटिका का मंचन और एक वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और कार्यक्रम के संयोजक कर्नल रवि पांडे के मार्गदर्शन और निर्देशन में सम्पन्न किया जाएगा द्य बैठक में तय किया गया कि अगले माह से संगठन अपनी गतिविधियों के अतिरिक्त सामाजिक गतिविधियों पर भी कार्य करेगा। बैठक में बद्री दत्त पांडे, किशन चंद्र जोशी, नंदन सिंह कार्की, सुनीता राणा, भरत पांडे, शिव शंकर बोरा, पुष्कर प्रसाद पांडे, राधा तिवारी, कैलाश वर्मा, बिपिन चंद्र जोशी, शिवेंद्र गोस्वामी आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment