(अल्मोड़ा) अन्डर-20 बालिका कबड्डी में स्याल्दे की टीम रही विजेता

  • 19-Nov-24 12:00 AM

अल्मोड़ा, 19 नवम्बर (आरएनएस)। प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी अल्मोड़ा सोनू कुमार ने बताया कि मंगलवार को खेल महाकुम्भ-2024 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय आयु वर्ग अन्डर-20 बालिका वर्ग की कबड्डी व वॉलीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल मैदान हवालबाग एवं आयु वर्ग अन्डर-14/17/20 बालक वर्ग की ताईक्वाण्डो, टेबल टेनिस एवं बाक्सिंग, हॉकी एवं योगासन का अन्डर-14, 17, 20 बालक व बालिका का ट्रायल प्रतियोगिता हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्टस स्टेडियम अल्मोड़ा किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में आयु वर्ग अन्डर-20 बालिका कबड्डी में स्याल्दे की टीम विजेता एवं चौखुटिया की टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल में भिकियासैंण विजेता एवं हवालबाग उपविजेता रही। टेबल टेनिस अंडर-17 बालक एकल में प्रथम स्थान रक्षित कोश्यारी, द्वितीय स्थान उरूज बख्श एवं तृतीय स्थान मयंक पांडे को मिला। अन्डर-14 बालक एकल टेबल टेनिस में प्रथम स्थान गौरव कन्नौजिया, द्वितीय स्थान पूरब कुमार एवं तृतीय स्थान नितिन सिंह ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता आयोजन में शिक्षा विभाग, खेल विभाग तथा युवा कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे जिनमें शिक्षा विभाग से धन सिंह धोनी, शिवदत्त जोशी, गोविन्द सिंह, पूनम बिष्ट, तुलसी बिष्ट, लता वर्मा, महेन्द्र सिंह भैसोड़ा, शोबन सिंह कनवाल एवं कुन्दन सिंह कनवाल तथा युवा कल्याण एवं प्रारद विभाग से क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी सोनू कुमार, अशोक कुमार, संदीप वर्मा, विभिन्न विकासखण्डों के पीआरडी स्वयंसेवक तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment