(अल्मोड़ा) 200 मीटर दौड़ में किरन, 3000 मीटर में मीनाक्षी रही अव्वल
- 17-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
अल्मोड़ा, 17 नवम्बर (आरएनएस) । प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी अल्मोड़ा सोनू कुमार ने बताया कि रविवार को खेल महाकुम्भ-2024 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय आयु वर्ग अन्डर-20 एवं अन्डर-23 बालिका वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता खेल मैदान हवालबाग में तथा एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्टस स्टेडियम अल्मोड़ा में किया गया। प्रतियोगिताओं में आयु वर्ग अन्डर-20 बालिका में 100 मीटर दौड़ में प्रथन स्थान दीक्षा आर्या, द्वितीय स्थान हर्षिता एवं तृतीय स्थान मिनाक्षी तिवारी ने प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान किरन रावत, द्वितीय स्थान हर्षिता एवं तृतीय स्थान दीपा तिवारी ने प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में प्रथन स्थान मीनाक्षी बिष्ट, द्वितीय स्थान तमन्ना बिष्ट एवं तृतीय स्थान सोनी नेगी ने प्राप्त किया। 3000 मीटर में प्रथम स्थान मीनाक्षी बिष्ट, द्वितीय स्थान पूनम भट्ट एवं तृतीय स्थान रिया ने प्राप्त किया। अन्डर-23 आयु बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथन स्थान सिया बोहरा, द्वितीय स्थान दीक्षा भट्ट एवं तृतीय स्थान लक्ष्मी जीना ने प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में प्रथन स्थान सिया बोहरा, द्वितीय स्थान गीता तिवारी एवं तृतीय स्थान अनीशा अधिकारी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता आयोजन में शिक्षा विभाग, खेल विभाग तथा युवा कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे जिनमें शिक्षा विभाग से धन सिंह धोनी, शिवदत्त जोशी, गोविन्द सिंह, पूनम बिष्ट, तुलसी बिष्ट, लता वर्मा, महेन्द्र सिंह भैसोड़ा, शोबन सिंह कनवाल एवं कुन्दन सिंह कनवाल तथा युवा कल्याण एवं प्रारद विभाग से क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी सोनू कुमार, अशोक कुमार, संदीप वर्मा, विभिन्न विकासखण्डों के पीआरडी स्वयंसेवक तथा चिकित्सा विभाग एवं खेल विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...