(अशोकनगर)अशोकनगर में चार गावों की 1500 बीघा फसल जलकर खाक

  • 05-Apr-25 12:00 AM

अशोकनगर,05 अपै्रल (आरएनएस)। बहादुरपुर तहसील क्षेत्र में शनिवार की दोपहर झागर बमुरिया, अमोदा कुकावली, हारूखेड़ी सहित चार गांव के खेतों में आग लग गई। आग ने करीब 1500 बीघा क्षेत्र की खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। करीब 3 घंटे तक आग धधकती रही। ग्रामीणों ने 50 ट्रैक्टर-टैंकर और दमकल गाड़ी की मदद से 3 घंटे में आग पर काबू पाया।किसानों के अनुसार, इस क्षेत्र में लगी फसल से करीब 18,000 क्विंटल गेहूं का उत्पादन होना था, जिससे उन्हें लगभग 4.5 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान झागर बमुरिया गांव में दर्ज किया गया है।दोपहर 3 बजे शुरू हुई आग शाम तक जारी रही। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर 50 से अधिक ट्रैक्टर, टैंकर और झाड़ू-डंडों से आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां देरी से पहुंचीं, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी रही।मौके पर एसडीएम मनीष धनगर, तहसीलदार आनंद जैन, जनपद सीईओ आलोक इटोरिया और थाना प्रभारी अरविंद कछवाह पहुंचे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी पर किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा। जिसके बाद किसानों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।प्रारंभिक जांच में आग का कारण एक खेत में चल रही भूसा बनाने की मशीन को माना जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे और आग की विस्तृत जांच की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment