(अशोकनगर)केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अशोकनगर, मुंगावली और दतिया में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में की जनसभा

  • 02-Nov-23 12:00 AM

*कांग्रेस ने परिवारवाद और तुष्टिकरण को आगे बढ़ाया**कांग्रेस में राजा जरूर है, लेकिन उनका दिल बहुत छोटा**कांग्रेस सत्ता लोलुप है, जनता की हितैषी नहीं**भाजपा में नेता जमीन से आते हैं, कांग्रेस में पैराशूट से**- प्रहलाद पटेल*अशोकनगर/ दतिया 2 नवंबर (आरएनएस)। कांग्रेस के तीन ही अवगुण हैं और गुणों की बात करें तो एक भी गुण नहीं है, जिसकी वजह से कांग्रेस को वोट दिया जाए। कांग्रेस ने सदैव भय, भ्रम और लालच देकर सत्ता पाई है और अभी भी अपनी उसी पैंतरे पर कायम है, लेकिन जनता की जागरूकता ने कांग्रेस को उसकी असली हैसियत पर लाकर खड़ा कर दिया। ये भाजपा का ही सामथ्र्य है कि सत्ता न होते हुये भी सदा देश के विकास और विरासत के संरक्षण का सपना देखा मगर कांग्रेस ने सत्ता हाथ में होते हुये भी परिवारवाद और तुष्टिकरण को आगे बढ़ाया। यह बात केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने अशोकनगर जिले की चंदेरी और मुंगावली एवं दतिया विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के लिए वोट मांगने नहीं आए हैं, बल्कि वे नारी शक्ति के सम्मान और विरासत के संरक्षण के महाभियान को आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वाद मांगने आए हैं। दतिया में आयोजित जनसभा को प्रदेश के गृह मंत्री एवं पार्टी प्रत्याशी डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी संबोधित किया।*षडयंत्रकारियों को पहचानना होगा*श्री पटेल ने कहा कि ये सोचना सही नहीं है कि एक विधायक के हार जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। दरअसल विधायक राज्यसभा सांसदों को चुनते हैं, जो सरकार के जनहितैषी विधेयकों को पास करने के लिये जरूरी होते हैं। इसलिए वोट करें और भाजपा के कमल निशान को ही वोट दें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी लालच देकर या सपने दिखाकर वोट नहीं मांगे। भाजपा ने करके दिखाया है और फिर दावा किया है कि उन्हें फिर मौका दिया जाए ताकि देश हित के कार्यों का सिलसिला रुकने न पाए। श्री पटेल ने कहा कि देश के विरोधी जिस तरीके से जातियों की बात फैला रहे हैं, वो सिर्फ भ्रम है। हिन्दुस्तान में प्रत्येक जाति को सदैव सम्मान मिला है, लेकिन चुनाव जीतने के लिये विरोधी किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं। हम सबको इनके षडयंत्र से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बताएं कि मध्यप्रदेश में उन्होंने किस पिछड़ी जाति वाले को मुख्यमंत्री बना दिया। भाजपा ने सुश्री उमा भारती, स्व. बाबूलाल गौर और श्री शिवराजसिंह चौहान के रूप में तीन मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग के दिए। कांग्रेस झूठ, भ्रम फैलाने में माहिर है लेकिन जनता इन्हें अब समझ चुकी है। *हमारी लड़ाई आतंक से है*केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंक और अत्याचार से है। उन्होंने कहा कि दानवों को हराने के लिए महादानव नहीं बनना चाहिए, बल्कि शक्ति बनना चाहिए। ऐसी शक्ति जो न डरे और न डराए। भाजपा ने इस देश में ऐसी ही शक्ति का प्रादुर्भाव किया है। हम वो हैं,जो मृत्यु के सामने भी अपने चरित्र को जीवित रखते हैं और हर हाल मे अपने सिद्धांतों की रक्षा करते हैं। उन्होंने मातृशक्ति से आग्रह किया कि 17 नवम्बर को कमल का बटन दबाकर भाजपा को और अधिक शक्ति संपन्न बनाएं।*भाजपा में नेता जमीन से आते हैं, कांग्रेस में पैराशूट से*श्री पटेल ने दतिया के ग्राम बसाई में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में नेता जमीन से आते हैं, कांग्रेस में पैराशूट से इसलिए हमारे पास आने वाले 25 सालों का रोडमैप तैयार है,लेकिन कांग्रेस के पास कुछ नहीं है। श्री पटेल ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जी जब से प्रधानमंत्री की कुर बैठे हैं तब से बम धमाकों की गूंज समाप्त हो गयी और देश में विकास और विरासत की गूंज सुनाई दे रही है। *भाजपा सरकार में विकास ही विकास* प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्म मिश्रा ने दतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2003 के पहले प्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था। भाजपा सरकार आने के बाद विकास के ऐसे काम किए जो आज विकसित राज्य बन गया। क्षेत्र के विकास में डबल इंजन की सरकार पूरी शिद्दत के साथ जुटी हुई है। कांग्रेस के शासनकाल में भय था, लेकिन भाजपा ने 20 सालों में भय को समाप्त कर दिया। दतिया से लेकर पूरे प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment