(अशोकनगर)खेत में मिले गांजे के 186 पौधे

  • 08-Oct-25 12:00 AM

अशोकनगर 8 अक्टूबर (आरएनएस)। चंदेरी थाना पुलिस ने गांजे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर शाम मढ़ी गांव में एक 79 वर्षीय बुजुर्ग के खेत में अवैध रूप से उगाए गए गांजे के 186 पौधे बरामद किए गए। पुलिस ने पौधों को जब्त कर खेत मालिक जगत सिंह लोधी को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद किए गए कुल 186 गांजे के पौधों का वजन 58.450 किलोग्राम पाया गया है। इनकी अनुमानित कीमत 26 हजार रुपए आंकी गई है।पुलिस के अनुसार, मौके पर उखाड़े गए पौधों में 120 छोटे पौधे थे, जिनकी लंबाई लगभग 4-5 फीट थी और कुल वजन 12.5 किलोग्राम था। वहीं, 66 बड़े पौधों की लंबाई 7-8 फीट थी और इनका वजन 45.950 किलोग्राम निकला। आरोपी जगत सिंह लोधी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ देर रात एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment