(अशोकनगर)गाय से टकराई बाइक,युवक की मौत
- 30-Apr-24 12:00 AM
- 0
- 0
अशोकनगर 30 अप्रैल (आरएनएस)।बहादुरपुर क्षेत्र के पाटन निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत बीती रात एक सड़क दुर्घटना में हो गई है। बहादुरपुर पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक दीवान सिंह भील ने बताया कि पुलिस को रविवार रात सूचना मिली थी कि एक युवक को अचेतावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर लाया गया है। जिसके सिर सहित शरीर में कई जगह चोटें थीं। चिकित्सक ने युवक का शारीरिक परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसका पोस्टमार्टम सोमवार सुबह किया गया है।बताया गया है कि पाटन निवासी अजीत पुत्र दल सिंह यादव उम्र 35 वर्ष रविवार रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने अशोकनगर गया था। जहां से लौटने के दौरान अशोकनगर बंगला चौराहा मार्ग पर उसकी तेज रफ्तार मोटर साइकिल सड़क पर खड़ी एक गाय से टकरा गई।युवक का शरीर सड़क पर गिरने से कई जगह से चोटिल हो गया था। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना आपात कालीन वाहन 108 पर दी। जिससे युवक को अस्पताल लाया गया था।
Related Articles
Comments
- No Comments...