(अशोकनगर)जंगली सूअर के मांस के साथ तीन गिरफ्तार
- 23-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
अशोकनगर 23 जून (आरएनएस)। सबरेंज राजपुर के ग्राम धमना की पठार में वन विभाग ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को जंगली सूअर का मांस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में बनवारी लाल, उसके दोनों बेटे शामिल हैं।मुंगावली के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ऋषि कुमार प्रजापति ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची। आरोपी वहां सूअर का मांस काटते हुए पाए गए।आरोपी बनवारी लाल पारदी का कहना है कि वे मजदूरी करने जाते हैं। उनके अनुसार पास के जंगल में कुत्तों ने एक जंगली सूअर का शिकार कर दिया होगा। बच्चे उसे उठाकर ले आए और एक झोपड़ी में बैठकर काट रहे थे। इसी दौरान वन विभाग की टीम वहां पहुंच गई।वन विभाग ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। इस मामले की जानकारी लेने डीएफओ प्रतिभा अहिरवार से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
Related Articles
Comments
- No Comments...