(अशोकनगर)ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को दिया झटका ,मलकीत सिंह संधू को दिलाई भाजपा की सदस्यता, ख़ूब बरसे कमलनाथ और दिग्विजय पर

  • 30-Oct-23 12:00 AM

अशोकनगर 30 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस के संगठन मंत्री और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मलकीत सिंह संधू को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई । अशोक नगर विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। इस दौरान सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां कुर्सी की लड़ाई नहीं लेकिन वहां कांग्रेस में बड़े भाई और छोटे भाई दोनों की नजर कुर्सी पर है।कांग्रेस के संगठन मंत्री को बीजेपी की सदस्यता दिलाते हुए सिंधिया ने कहा कि पटरी से उतर गए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी के संगठन मंत्री मलकीत सिंह, उनकी पत्नी अमरजीत कौर को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। साथ ही उनके साथ आए कार्यकर्ताओं को भी सदस्यता ग्रहण करवाई है। इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरे लिए दिल के रिश्ते बहुत अहम हैं, चुनाव आते-जाते हैं, टिकट मिलता है, नहीं मिलता लेकिन यह दिल के रिश्ते बने रहना चाहिए ।वहीं, उन्होंने मलकीत सिंह को लेकर कहा कि वह पटरी से उतर गए थे इसलिए कांग्रेस में रुक गए थे लेकिन अब फिर वह आए हैं, उनका स्वागत है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में भी शिवपुरी और अशोक नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment