(अशोकनगर)पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

  • 30-Apr-24 12:00 AM

अशोकनगर 30 अप्रैल (आरएनएस)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सोमवार शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में एसपी विनीत कुमार जैन भी शामिल हुए। उन्होंने पुलिस जवानों के साथ शहर के मुख्य चौक चौराहों का पैदल भ्रमण किया। इस फ्लैग मार्च में लगभग दो सैकड़ा के करीब पुलिस जवान मौजूद रहे।पुलिस मुख्यालय द्वारा चुनाव कराने के लिए भेजी गई पुलिस की विशेष सशस्त्र टुकड़ी भी फ्लैग मार्च में शामिल रही। साथ ही सायरन भी बजाया। पुलिस का वाहन मार्च पास्ट का नेतृत्व कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने मतदाताओं से अपेक्षा जताई है कि वे बिना डर दबाव के 7 मई को अपने मताधिकार का अपने पोलिंग बूथ पर उपयोग करें। वोटरों को डराने धमकाने की कोई भी सूचना हो, तत्काल पुलिस को सूचित करें। साथ ही एसपी ने बताया कि जो सामाजिक तत्व है अगर चुनाव में व्यवधान डालेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।शाम के समय शहर के बाइपास रोड स्थित नमन होटल के सामने से फ्लैग मार्च का शुभारंभ हुआ जो गणेश कॉलोनी से आजाद मोहल्ला, पुराना बस स्टैंड, वाटर बॉक्स के सामने, गांधी पार्क पुराना बजार, सुराना चौराह, इंदिरा पार्क, बिलाल मिल रोड़, स्टेशन रोड होते हुए वापस गांधी पार्क पहुंचे, जहां पर समापन हुआ। इस फ्लैग मार्च में एसडीओपी विवेक शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा, देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान, यातायात थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर एवं बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल हुए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment