(अशोकनगर)रिश्वत लेते पटवारी रंगे हांथों गिरफ्तार

  • 12-Oct-23 12:00 AM

अशोकनगर 12 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के मुंगावली में लोकायुक्त की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी ने एक किसान से दो बीघा जमीन का नामांतरण करने के बदले 20 हजार की रिश्वत ली थी। जिसे लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया है। साथ ही किसान के द्वारा दिए गए नोट भी पटवारी के पास ही मिले हैं।रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने बहादुरपुर तहसील क्षेत्र के नानौटी हल्का क्षेत्र के पटवारी राजेश श्रीवास्तव को पकड़ा है। एक किसान को अपनी 2 बीघा जमीन का नामांतरण करना था लेकिन पटवारी ने उससे नामांतरण करने के बदले 20 हजार की मांग की। जिसके बाद किसान ने लोकायुक्त में पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।गुरुवार की सुबह के समय 15 सदस्य लोकायुक्त की टीम मुंगावली पहुंची और वहां जाकर पटवारी राजेश श्रीवास्तव को उनके शासकीय निवास पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। लोकायुक्त पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई लोकायुक्त के डीएसपी राघवेंद्र तोमर की टीम के द्वारा की गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment