(आगर/मालवा)बगलामुखी में उमड़ा भक्ति का सैलाब

  • 15-Oct-23 12:00 AM

आगर मालवा 15 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी माता मंदिर में आज शारदीय नवरात्रि के पहले भक्ति का सैलाब देखने को मिला। प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली में दूर दराज के क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं ने अपने कष्टों के निवारण के लिए बगलामुखी के दर्शन पूजन के साथ विशेष हवन कराए। दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। चारों ओर श्मशान से घिरे इस मंदिर में हवन अनुष्ठान का विशेष महत्व बताया जाता है। यहां आरती के समय को छोड़कर पूरे समय दिन और रात में हवन अनुष्ठान किए जा रहे हैं।मंदिर में तंत्र साधना के साथ यहां कई तरह के यज्ञ, हवन और ऐसे अनुष्ठान होते हैं, जो आम मंदिरों में नहीं होते। यहां शत्रु के नाश, चुनाव में जीत और कोर्ट केस के निपटारे के लिए विशेष पूजन होता है।वर्ष की दोनों नवरात्र शारदेय और चैत्र में मंदिर में देश-विदेश से भक्तों का बड़ी संख्या में आगमन होता है।यह मंदिर कई हजार वर्ष पुराना पांडव कालीन मंदिर है और यहां मां बगलामुखी त्रि-शक्ति के रूप में विराजमान हैं। वहां से पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान तपस्या कर मां से विजयश्री का वरदान प्राप्त किया था। मां बगलामुखी को पांडवों की आराध्य देवी भी कहा जाता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment