(आगर/मालवा)लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर: नामांकन भरने पहुंचे बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी ने एक दूसरे को लगाया गले, एक ही सीट से चुनावी मैदान में होगा आमना-सामना

  • 23-Oct-23 12:00 AM

आगर मालवा 23 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां टिकट वितरण को लेकर दावेदार अपनी ही पार्टी से नाराज हैं। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं दूसरी लोकतंत्र की बेहद खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली है जहां एक ही विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एक दूसरे से गले मिलते नजर आए। आगर सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार विपिन वानखेड़े और बीजेपी से उम्मीदवार मधु गहलोत आज सोमवार को नामांकन जमा करने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों ने गले लगाकर एक दूसरे का अभिवादन किया। दरअसल, विधानसभा चुनाव 2023 की अधिसूचना जारी होने के बाद आज सोमवार को नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी के शुभ मुहूर्त में आगर विधानसभा से कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जमा किए। कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े अपने समर्थकों के साथ उज्जैन रोड स्थित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान जब वानखेड़े बाहर निकल रहे थे तभी भाजपा प्रत्याशी मधु गहलोत अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। दोनों प्रत्याशी आमने-सामने हुए तो एक दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया। इस दौरान दोनो ने चुनाव में जीत का दावा किया।-आगर से सिर्फ 2 बार जीती है कांग्रेस अगर विधानसभा की बात की जाए तो इस सीट ओर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। पार्टी ने वर्तमान विधायक विपिन वानखेड़े पर एक बार फिर भरोसा जताकर टिकट दिया है। लेकिन बीजेपी का भी यहां खासा दबदबा है। इस सीट से अब तक 9 बार चुनाव हुए हैं जिसमें कांग्रेस को केवल 2 बार जीत मिली है और 7 बार बीजेपी ने बाजी मारी है। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मनोहर ऊंटवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े को हराया था। साल 2020 में उनके निधन के बाद उप चुनाव हुए। जहां भाजपा ने उनके बेटे मनोज उर्फ बंटी ऊंटवाल को टिकट दी वहीं कांग्रेस ने विपिन वानखेड़े पर फिर भरोसा जताया। इस बार कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को 1998 वोट से हरा दिया था। अब देखना यह होगा कि क्या इस बार समीकरण बदलेगा या फिर विपिन वानखेड़े एक बार फिर विधायक चुने जाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment