(आगर-मालवा)गांजा तस्करों पर शिकंजा: 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, केमिकल ड्रम की आड़ में कर रहे थे तस्करी, करोड़ों का माल जब्त

  • 12-Dec-23 12:00 AM

आगर मालवा 12 दिसंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। 372 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है। जिले के सुसनेर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक से केमिकल ड्रमों के आड़ में गांजे की तस्करी की जा रही है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोटा-इंदौर रोड पर नाकाबंदी कर ट्रक क्रछ्व-09-त्रक्च-9998 को रोका। तलाशी लेने पर कैल्शियम कार्बाइड केमिकल के ड्रम और केबिन से गांजे की बोरियों बरामद हुई। जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी रामबाबु उम्र 23 पिता रमेशचंद्र दांगी और कमलेश उम्र 24 पिता नरसिंहलाल दांगी को गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार, जब्त गांजे की कीमत करीब 2 करोड़ 23 लाख और ट्रक की कीमत 35 लाख रुपये आंकी गई। गिरफ्तार आरोपियों के अनुसार, विशाखापट्टनम से लोड किया गया था। इतनी बड़ी खेप को कहां सप्लाई करना था इस संबंध में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment