(आगर मालवा)मंत्री चौहान ने रत्नसागर तालाब सौंदर्यीकरण का किया भूमिपूजन
- 05-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
आगर मालवा,05 अपै्रल (आरएनएस)। प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री और आगर मालवा जिले के प्रभारी नागर सिंह चौहान ने शनिवार को जिले का दौरा किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक में भाग लिया। बैठक में जिले के विकास कार्यों और आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई।मंत्री चौहान ने बैठक के बाद रत्नसागर तालाब का दौरा किया। उन्होंने तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। गैती चलाकर कार्य की सांकेतिक शुरुआत की। इस अवसर पर विधायक मधु गहलोत, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय, पूर्व विधायक गोपाल परमार और नगरपालिका अध्यक्ष निलेश पटेल समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।मंत्री चौहान ने कहा कि रत्नसागर तालाब का सौंदर्यीकरण जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इससे पर्यावरण को लाभ होगा। साथ ही पर्यटन और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा मिलेगा।इसके बाद वे नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी माता मंदिर में दर्शन के लिए रवाना हुए। दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जिले की विकास योजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...