(आगर-मालवा)सराफा व्यापारी से हुई लूट के विरोध में नलखेड़ा बंद रहा

  • 11-Jun-25 12:00 AM

आगर मालवा 11 जून (आरएनएस)। नलखेड़ा में सराफा व्यापारी से हुई लूट के विरोध में मंगलवार को व्यापारी महासंघ के आह्वान पर नगर बंद रहा। 23 मई की रात करीब 9 बजे की घटना है। सराफा व्यापारी पारस सोनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे।उनके पास बैग में 30-35 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना और 50 हजार रुपए नगद थे। मोदी चौराहा, बलड़ावदा रोड पर सफेद बोलेरो में सवार बदमाशों ने उन्हें स्कूटी से गिरा दिया। बदमाशों ने डंडों से हमला कर बैग लूट लिया और फरार हो गए।इस हमले में व्यापारी और उनके कर्मचारी को चोटें आईं। घटना को दो सप्ताह बीत चुके हैं। पुलिस अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है। इससे व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment