(आजमगढ़)अटपट वाणी कुंडलियां का लोकार्पण आज़मगढ़ के श्री साईं होटल में हुआ संपन्न

  • 05-Oct-25 12:00 AM

आज़मगढ़ 5 अक्टूबर (आरएनएस) जनपद में साहित्य जगत के सुप्रसिद्ध रचनाकार शैलेन्द्र मोहन राय अटपट की नई कृति अटपट वाणी कुंडलियां" का लोकार्पण समारोह रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को आज़मगढ़ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुस्तक के साथ-साथ उस पर सारगर्भित परिचर्चा भी की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजाराम सिंह (साहित्य-भूषण) ने किया।समारोह के मुख्य अतिथि होंगे डॉ. कमलेश राय (वरिष्ठ साहित्यकार), जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बालेदीन यादव बैसहारा (वरिष्ठ साहित्यकार) उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में प्रो. हसीन खान (विभागाध्यक्ष हिन्दी, श्री गाँधी पी.जी. कॉलेज, माल्टारी आज़मगढ़) रहे और प्रो. जगदम्बा प्रसाद दूबे (हिन्दी विभाग, डी.ए.वी.पी.जी. कॉलेज आज़मगढ़) अपने विचार व्यक्त करेंगे।कार्यक्रम का संयोजन डॉ. मुश्ताक अहमद अवक्स एवं बैजनाथ गंगवार द्वारा किया गया।यह आयोजन लोकायन संस्कृति न्यास, आज़मगढ़ के सहयोग से संपन्न हुआ।आयोजकों के अनुसार, यह समारोह न केवल एक पुस्तक लोकार्पण तक सीमित रहेगा, बल्कि यह हिंदी साहित्य में कुंडलिया छंद की परंपरा और उसकी प्रासंगिकता पर गहन चर्चा का भी अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment