(आजमगढ़)अनियंत्रित बोलेरो के धक्के से दो स्कूटी पर सवार 3 लड़कियां घायल

  • 24-Sep-25 12:00 AM

आजमगढ़ 23 सितंबर(आर एन एस) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोफीपुर-मुडहर मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो के धक्के से स्कूटी सवार तीन लड़कियां घायल, तीनों हायर सेंटर रेफर प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार देर शाम पुष्पा प्रजापति उम्र 21 वर्ष पुत्री प्यारे लाल,खुशबू उम्र 22 वर्ष पुत्री रामजीयावन प्रजापति,नेहा प्रजापति उम्र 19 वर्ष ओमप्रकाश निवासी चिरकिहिट देवगांव आजमगढ़ तीनों टियान्स इण्टर नेशनल हेल्थ कम्पनी ,नेटवर्क मार्केटिंग में कार्य करती हैं शाम को दो स्कूटी से लालगंज से घर जा रही थी कि पुराना यूनियन बैंक चिरकिहिट के समीप मुडहर की तरफ से आ रही बोलेरो ने धक्का मारते हुए गड्ढे में जा गिरी। स्कूटी सवार तीनों लड़कियां गंभीररूप से घायल हो गई । आनन फानन में तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से शौ सैया चिकित्सालय लालगंज लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीररूप से तीनों घायलों को डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment