(आजमगढ़)अनियमितता पाए जाने पर कंपोजिट दुकान आज़मपुर को जिलाधिकारी लाइसेंस/ प्राधिकारी प्राधिकारी ने किया निरस्त
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 28 सितम्बर(आर एन एस )- मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06 सितम्बर 2025 को क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक द्वारा अपनी टीम के साथ आकस्मिक निरीक्षण में कंपोजिट शॉप आजमपुर (अनु0 रुदल यादव निवासी- ग्राम मोजरापुर पोस्ट ककरहटा थाना कोतवाली) की दुकान पर कुछ दिन पहले आबकारी टीम ने गत वर्ष 2024-25 की बिक्री हेतु सिग्नेचर , रॉयल स्टैग तथा मैकडवल नंबर -1 के कुल 105 पौवे (180 एमएल) बरामद हुए तथा उसके साथ आइकोनिक व्हिस्की के 15 पौवे तनुकृत पाए गए थे। दिनांक 27 सितम्बर 2025 को कंपोजिट दुकान आज़मपुर को जिलाधिकारी लाइसेंस/ प्राधिकारी प्राधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया है । दुकान को टेंडर के माध्यम से व्यवस्थित कराया जा रहा है। उक्त जानकारी श्री राजेश कुमार मिश्र जिला आबकारी अधिकारी ने दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...