(आजमगढ़)अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने किया आपदा की तैयारियों के सम्बन्ध में दूसरी समीक्षा बैठक

  • 04-Aug-25 12:00 AM

आजमगढ़ 04 अगस्त(आर एन एस)जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गंभीर सिंह की अध्यक्षता में आपदा की तैयारियों के सम्बन्ध में दूसरी समीक्षा बैठक संपन्न हुई।अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने कहा जहां पर नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, वहां पर सभी संबंधित अधिकारी अपने विभाग से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ क्षेत्र में जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे सभी प्रॉपर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि राहत शिविर में पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित हो तथार आवश्यकतानुसार पर्याप्त दवाएं एवं एंटी वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित हो। इसके साथ ही राहत शिविर में पशुओं के लिए चारा, शुद्ध पेयजल, खाद्य सामग्री, विद्युत व्यवस्था आदि की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि राहत शिविर में आवश्यकतानुसार जनरेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ क्षेत्र में जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, उनका फोन नंबर उपलब्ध करायें, ताकि आवश्यकता पडऩे पर उनसे संपर्क करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा सके।अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया की बाढ़ एरिया में कोई भी विद्युत तार नीचे न लटके तथा किसी भी पोल में करंट नहीं उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहत शिविर में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो। राहत शिविर केन्द्रों में इलेक्ट्रिशियन की प्रॉपर ड्यूटी लगायें। उन्होने पशुपालन विभाग को निर्देश दिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान छोटी नाव का प्रयोग नहीं किया जाएगा, इसके लिए बड़ी नाव का प्रयोग किया जाए तथा गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी तैयारियों एवं संसाधनों को एक बार अवश्य चेक कर लें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ से संबंधित समस्त सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कितने ग्राम, पशु, महिला/पुरुष, बच्चे आदि प्रभावित हैं, उनकी सूची ग्राम प्रधान, लेखपाल एवं सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से उपलब्ध कराएं।अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए राहत शिविर में नियमित साफ-सफाई एवं शौचालयों की भी पर्याप्त सफाई हो। उन्होंने कहा कि बाढ़ समाप्ति के पश्चात एंटी लार्वा का छिड़काव, फागिंग एवं क्लोरीन की गोली का वितरण आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया की बाढ़ के पश्चात क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करायें। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिया की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार ट्रक, मैजिक आदि अन्य वाहनों की व्यवस्था कराते हुए उसकी सूची उपलब्ध करायें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में प्रयोग होने वाले अनुमन्य वाहनों में तेल की व्यवस्था करायें तथा आवश्यकतानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में खाद्यान्न का वितरण करें। उन्होने बीएसए को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को दूसरे विद्यालयों में शिफ्ट करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों के पास गाडिय़ों में अलग से एक जैकेट, छाता एवं टॉर्च होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी राहत शिविर में लगाई गई है, उनका प्रतिदिन लाइव उपस्थिति दर्ज होगी और जियो टैग फोटो भी राहत पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।बैठक में एआरटीओ, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, पशुपालन, बाढ़ खण्ड, आपदा विशेषज्ञ चंदन, पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment