(आजमगढ़)अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 4 अप्रैल (आर एन एस)वादी थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ की पुत्री को दिनांक 15-03-2025 को समय लगभग 8.30 बजे विपक्षी सतीष कुमार पुत्र दिनेश राम निवासी ऐराखुर्द थाना तरवां आजमगढ अपने साथ बहला फूसला कर भगा ले गये, आवेदिक द्वारा बहुत खोज बीन किया लेकिन कुछ पता नही चला । जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा दिनांक 18.03.2025 को थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 57/25 धारा 137(2)/87 बी0एन0एस0 बनाम 1.सतीष कुमार पुत्र दिनेश राम निवासी ऐराखुर्द थाना तरवां आजमगढ के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 जय प्रकाश द्वारा सम्पादित की जा रही है विवेचना से अभियुक्त व अपहृता के मो0नं0 का लोकेशन थाणे महाराष्ट्र में मिला जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय परिक्षेत्र आजमगढ़ जनपद आजमगढ़ के आदेश के प्रत्याशा में उ0नि0 मय हमराह कर्मचारीगण के दिनांक-30.03.2025 को अभियुक्त व अपहृता की बरमादगी उद्देश्य से थाणे महाराष्ट्र पहुंचे। शुक्रवार को उ0नि0 जयप्रकाश मय हमराह द्वारा अभियुक्त व अपहृता की बरामदगी के उद्देश्य से थाणे महाराष्ट्र पहुंचा जहाँ अभियुक्त व अपहृता का लोकेशन नारपोली पुलिस स्टेशन भिमण्डी की तरफ मिला जिसके क्रम में तलाश करता हुआ नारपोली पुलिस स्टेशन भिमण्डी महाराष्ट्र आया जहां मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त व अपहृता सड़क के किनारे ठिकाने की तलाश में घुमते हुये दिखायी दिये पास जाकर नाम पता पूछा गया तो हाथ में बैग लिया व्यक्ति अपना नाम सतीष कुमार पुत्र दिनेश राम निवासी ऐराखुर्द थाना तरवां आजमगढ बताया व साथ में महिला मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त व अपहृता होने के पूर्ण विश्वास होने पर समय करीब 23.30 बजे दिनांक-01.04.2025 को अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत पुलिस में तथा अपहृता को महिला आरक्षी पूनम मौर्या के देखरेख में थाना नारपोली के रपट नं0-51 दिनांक-01.04.2025 समय.......23.48 बजे दाखिल किया गया अभियुक्त का बाद मेडिकल परिक्षण ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु दिनांक-02.04.2025 को मा0न्याया0 छ्वह्ल. ष्ट.छ्व.छ्व.ष्ठ&छ्व.रू.स्न.ष्ट क्च॥ढ्ढङ्ख्रहृष्ठढ्ढ महाराष्ट्र के समक्ष प्रस्तुत किया गया .मा0न्याया0 द्वारा अभियुक्त का दिनांक-04.04.2025 समय 5.00 पीएम बजे तक ट्रान्जिट रिमाण्ड स्वीकृत किया गया है । अत: अभियुक्त व पीडि़ता को थाना हाजा पर लाकर आज दिनांक-04.04.2025 रपट नं0-21 संमय.. 12.33 बजे दाखिल कर अभियुक्त का मा0न्याया0 रिमाण्ड हेतु रवाना किया गया तथा पीडि़ता का म0का0 रिचा पाण्डेय की सुपुर्दगी मे देकर मेडिकल हेतु रवाना किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...