(आजमगढ़)अवैध शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय 03 शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
- 12-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 12 मार्च (आरएनएस)हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अबैध शराब निष्कासन, भण्डारण, विक्रय व परिवहन की बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज बुधवार को थाना तहबरपुर पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय 03 शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।* गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल कीमत लगभग 2,21,400 रूपये का 20 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 240 बोतल, ब्राण्ड क्रह्रङ्घ्ररु स्ञ्ज्रत्र ,कुल कीमत 96000 रूपया। 13 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 156 बोतल, ब्राण्ड रू्रत्रढ्ढष्ट रूह्ररूश्वहृञ्जस् , कुल कीमत 78780 रूपया। 06 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 72 बोतल, ब्राण्ड क्रह्रङ्घ्ररु ष्ट॥्ररुरुश्वहृत्रश्व , कुल कीमत 37800 रूपया। 01 पेटी प्रत्येक पेटी में कुल 12 बोतल, ब्राण्ड स्द्बद्दठ्ठड्डह्लह्वह्म्द्ग कुल कीमत 8820 रूपया, 02 अदद ष्ठष्टरू सीज, 02 अदद मोबाईल फोन, 2160 रूपये नगद बरामद किया गया।अवैध शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय 03 शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।,गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न ब्राण्ड के कुल 40 पेटी से कुल 480 बोतल, कुल 360 लीटर कीमत लगभग 2,21,400 का अवैध शराब किया गया बरामद।,गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल कीमत लगभग 2,21,400 रूपये का 20 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 240 बोतल, ब्राण्ड क्रह्रङ्घ्ररु स्ञ्ज्रत्र ,कुल कीमत 96000 रूपया। 13 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 156 बोतल, ब्राण्ड रू्रत्रढ्ढष्ट रूह्ररूश्वहृञ्जस् , कुल कीमत 78780 रूपया। 06 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 72 बोतल, ब्राण्ड क्रह्रङ्घ्ररु ष्ट॥्ररुरुश्वहृत्रश्व , कुल कीमत 37800 रूपया। 01 पेटी प्रत्येक पेटी में कुल 12 बोतल, ब्राण्ड स्द्बद्दठ्ठड्डह्लह्वह्म्द्ग कुल कीमत 8820 रूपया। 02 अदद ष्ठष्टरू सीज, 02 अदद मोबाईल फोन, 2160 रूपये नगद बरामद किया गया। मंगलवार को उ0नि0 उमाकान्त शुक्ला, उ0नि0 लोकेश मणि त्रिपाठी व उ0नि0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र, पेण्डिंग विवेचना, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अबैध शराब निष्कासन, भण्डारण, विक्रय व परिवहन की बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मामूर होकर टीकापुर तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सभी पुलिस बल मधशिया अण्डर पास पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास/नीचे पहुचँकर वाहनों की चेंकिग करने लगे। कुछ देर बाद 02 ष्ठष्टरू वाहन आता हुआ दिखाई दिया, ष्ठष्टरू गाडिय़ों को पुलिस बल द्वारा रूकवाया गया। दोनों गाडिंयों में 03 व्यक्ति मौजूद थे। पुलिस बल द्वारा गहनता से चेकिंग की गयी तो दोनों गाडियों के टूल बाक्स से कीमत लगभग 2,21,400 रूपयों के कुल 40 पेटी 480 बाटल अंग्रेजी शराब, क्रह्रङ्घ्ररु स्ञ्ज्रत्र 20 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 240 बोतल ङ्ग 750द्वद्य 180 लीटर प्रत्येक बोतल की किमत 400 रूपये ङ्ग 240 बोतल 96000 रूपया व रू्रत्रढ्ढष्ट रूह्ररूश्वहृञ्जस् 13 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 156 बोतल ङ्ग 750द्वद्य 117 लीटर प्रत्येक बोतल की किमत 505 रूपये ङ्ग 156 बोतल 78780 रूपया व क्रह्रङ्घ्ररु ष्ट॥्ररुरुश्वहृत्रश्व 6 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 अदद कुल 72 बोतल ङ्ग 750द्वद्य 54 लीटर प्रत्येक बोतल की किमत 525 रूपये ङ्ग 72 बोतल 37800 रूपया व स्द्बद्दठ्ठड्डह्लह्वह्म्द्ग 1 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 बोतल कुल 12 बोतल ङ्ग 750द्वद्य 9 लीटर प्रत्येक बोतल की किमत 735 रूपये ङ्ग 12 बोतल 8820 रूपया कुल शराब 360 लीटर किमत 2,21,400 रूपया समस्त अंग्रेजी शराब मेड पंजाब व हरियाणा बरामद किया गया। तथा 2 अदद ष्ठष्टरू 1. क्कक्च 05्र्य8521 ्रस्॥ह्र्य रुश्वङ्घरु्रहृष्ठ सीज व जामा तलाशी के दो अदद मोबाईल फोन व 2160 रूपया बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर 03 अभियुक्तों को समय करीब 02.37 ्ररू दिनांक 12.03.2025 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 55/25 धारा 60,63,72 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम बनाम अभियुक्तों 1. गुरूप्रीत सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी बस्सी पठाना थाना बस्सी पठाना जनपद फतेहगढ़ साहेब राज्य पंजाब उम्र करीब 24 वर्ष 2. सुखविन्दर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी किला मुहल्ला वार्ड नं0 4 रूम नं0 171 बस्सी पठाना थाना बस्सी पठाना जनपद फतेहगढ़ साहेब राज्य पंजाब उम्र करीब 28 वर्ष 3. राजू सिंह पुत्र गुरूमित सिंह निवासी बहेड़ थाना बस्सी पठाना जनपद फतेहगढ़ साहेब राज्य पंजाब उम्र करीब 40 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि हम लोग पंजाब से एटलश साईकिल का सामान लोड करके बिहार ले जाया करते है तथा हरियाणा से अंग्रेजी शराब को खरीद कर बिहार ले जाकर अधिक दामों पर बेचते है, जिससे हम लोगों को काफी लाभ होता है और बिहार से कबाड़ का सामान लाद कर पंजाब लेकर जाते है। पंजाब से खाली करके वहाँ से अंग्रेजी शराब को खरीद कर बिहार ले जाकर अधिक दामों पर बेचते है। जिससे काफी लाभ होता है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...