(आजमगढ़)आजमगढ़ पर्पल फेयर का हुआ सफल समापन
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 23 सितंबर(आर एन एस )सीआरसी गोरखपुर और जिला प्रशासन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आजमगढ़ पर्पल फेयर का आज समापन हो गया। बतौर मुख्य अतिथि माननीय विजय बहादुर पाठक सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश की कार्यक्रम में उपस्थिति रही। श्री पाठक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सीधे दिव्यांगजनों से जुड़ते हैं तथा भागीदारी के आधार पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाएं दिव्यांगजनों तक सीधे पहुंचती हैं। जिसका परिणाम यह है कि आज इस कार्यक्रम में लगभग 90 लोगों को एडिप योजना, सीएसआर फंडिंग एवं वयोश्री योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण प्रदान किया गया। जिसमें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कमर बेल्ट, घुटने की बेल्ट, छड़ी आदि प्रदान किया गया। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि टीम सीआरसी की मेहनत और जिला प्रशासन आजमगढ़ के साथ बेहतरीन समन्वय के कारण यह कार्यक्रम अपना रूप ग्रहण कर पाया है। जिसमें सफलतापूर्वक हम लोगों ने एडिप योजना, वयोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों तथा बुजुर्ग लोगों को सहायक उपकरण भी प्रदान किया है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री संजय सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री शांत प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निर्देश के अनुसार देश के सभी जनपदों में पर्पल फेयर का आयोजन होना है। जिसमें विभाग ने इस बार आजमगढ़ को चुना था। इस पर्पल फेयर को आयोजित करने की जिम्मेदारी सीआरसी गोरखपुर को दी गई थी। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक श्री प्रदीप ए ने पर्पल फेयर की सफलता पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।इस पर्पल फेयर में पूर्वांचल शिक्षा समिति, बजरंग शिक्षा समिति, हीमोफीलिया वेलफेयर सोसाइटी,पूर्वांचल थैलेसीमिया सोसाइटी, क्योर इंडिया, जिला उद्योग केंद्र आजमगढ़, जिला सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, बचपन डे केयर सेंटर आजमगढ़, बाबा जिला गिलासुदास स्मारक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, ओम शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, प्रगति कॉलेज आफ स्पेशल एजुकेशन, जनोदय समेकित संस्थान, समग्र शिक्षा अभियान आजमगढ़, महिला एवं बाल विकास विभाग आजमगढ़, प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र गोरखपुर, रघुनाथ सिंह स्मारक वेलफेयर ट्रस्ट, सीआरसी गोरखपुर, डिज्ली, आईएसएलआरटीसी नई दिल्ली जैसी 20 से ज्यादा दिव्यांगजनों के लिए काम कर रही संस्थाओं ने स्टॉल प्रदर्शनी लगाई। इसके अलावा आजमगढ़ जनपद के 15 से ज्यादा संस्थाओं के दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया। इसके अलावा चलन दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों की गुरु गोरखनाथ एकादश और काशी विश्वनाथ एकादश के बीच में एक क्रिकेट मैच भी हुआ। जिसमें विश्वनाथ एकादश विजेता रही। कार्यक्रम में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक प्रतिनिधि डॉ पंकज शाह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक श्री राजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक श्री नागेंद्र पांडे सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे। कार्यक्रम में दोनों दिन लगभग 2000 की संख्या में दिव्यांगजनों के साथ-साथ सामान्य लोगों ने भी प्रतिभाग किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...