(आजमगढ़)आजमगढ़ में घर में घुसे चोर: गहने और नकदी लूटे, महिला गंभीर रूप से घायल

  • 15-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर बरौली गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने शेफ़ा, जो नोमान की पत्नी हैं, को बेहोश कर रस्सी से बांध दिया और उनके गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैल गई।प्रप्त जानकारी के अनुसार, शेफ़ा अपने 10 साल के बच्चे के साथ सो रही थीं, तभी घात लगाए चोरों ने उन्हें बेहोश कर घायल किया। चोरों ने उनके गले का हार, सोने की बाली, तीन बूंदे, झुमकी और कुछ नकदी लूट ली।सुबह शेफ़ा को होश आया, लेकिन हालत बिगडऩे पर वह फिर बेहोश हो गईं। उनके बच्चे ने दादा को जगाया, जिन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को इक_ा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। तहरीर न मिलने के बावजूद पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment