(आजमगढ़)आजमगढ़ में दिव्यांगजनों की हस्तनिर्मित वस्तुएं सजेंगी मेले में, जनसहभागिता की अपील

  • 15-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ़ 15 अक्टूबर-- मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में मण्डल तर पर दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित सामग्रियों के प्रदर्शन व विक्रय हेतु दिव्य दिपावली मेला-2025 का आयोजन दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को प्रात: 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक किया जायेगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया जायेगा। मेले में दिव्यांग छात्र/छात्राओं एवं व्यक्तियों द्वारा निर्मित वस्तुओं (हस्त निर्मित/शिल्प/उत्पादों, मोमबत्ती, मिट्टी के बने दिए व अन्य सामग्रियों) का जन सामान्य के अवलोकन एवं बिक्री हेतु मेला/प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्ष, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त प्रदर्शनी में भ्रमण हेतु अपने-अपने विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों का भ्रमण कराया जाना सुनिश्चित करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment