(आजमगढ़)आजमगढ़ में यू.पी. ट्रेड शो 2025: स्वदेशी उत्पादों ने बटोरा लोगों का दिल, छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोह लिया

  • 15-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ़ में स्वदेशी मेला बना दीपावली की रौनक का केंद्र, जनता से स्वदेशी अपनानेÓ की अपीलआजमगढ़ 15 अक्टूबर(आर एन एस)सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-2, एवं आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उ0प्र0 द्वारा दीपावली महापर्व के अवसर पर दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक जनपदों में यू0पी0 ट्रेड शो 2025 स्वदेशी मेला आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये है, जिसके अनुपालन में आज मेला लगने के सातवें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के छात्रों द्वारा किया गया। छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं संगीत का मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया गया तथा मुबारकपुर के रेशमी वस्त्र का प्रदर्शन फैसन शों द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रंजन चतुर्वेदी, संयुक्त आयुक्त उद्योग, आजमगढ मण्डल, द्वारा छात्रों का मनोबल बढ़ानें हेतु उद्योग और सेना के संबध में विस्तृत जानकारी दी गई। मण्डल के सफल उद्यमी श्री बालकृष्ण थरड़ बाला जी चौखठ द्वारा अपने सफलता के कहानी का वर्णन करते हुये छात्रों की हौसला अफजाई किया गया। साथ ही सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि यह स्वदेशी मेला जिले मे निर्मित स्थानीय उत्पादों एव स्वदेशी उत्पादो की खरीदारी के लिये बड़ा मंच होगा। जनपद के लोगो द्वारा मेले में ओ0डी0ओ0पी0 में शामिल प्रोडक्ट्स मुबारकपुर की साडिय़ों के प्रति लोगो का रुझान देखा गया। निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी मिट्टी के बरतन की खरीदारी लोगो द्वारा जम कर की गई। आजमगढ़ में बने आंवले के उत्पाद लडडू, बरफी की तारीफ लोगो द्वारा की गई। इसके साथ ही खादी आश्रम द्वारा लगाये गये स्टालों के प्रति भी काफी अच्छा रुझान रहा। मेले के मध्य में लगाया गया भदोही की कालीन का स्टाल लोगो की रूचि का केन्द्र रहा और बाला जी चौखट द्वारा लगाये गये स्टाल में एक नया प्रोडक्ट जिसका नाम डब्लू0पी0सी0 जो कि चौखट बनाने के लिए इस्तेमाल होता है, जिज्ञासा का केन्द्र रहा। जिससे की स्टॉलों पर उपलब्ध स्वदेशी उत्पादों का कुल विक्रय लगभग 213000 रू0 किया गया, जिससे उत्पादकों/हस्तशिल्पियों को काफी प्रोत्साहन मिला।मेले को लोगो के आकर्षण हेतु प्रतिदिन सांयकाल 6 बजे से सायकाल 7 बजे तक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। मेले में उपस्थित जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र आजमगढ़ द्वारा सम्बन्धित विभागीय स्टॉल पर मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना सी0 एम0 युवा उद्यमी योजना का प्रचार-प्रसार एवं पंजीकरण प्रत्येक दिवस कराया जा रहा है एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित विभागीय स्टॉलो को नियमित रूप से सुगमता पूर्वक संचालित किया जा रहा है। जिससे कि अधिक से अधिक बिक्रय सुनिश्चित हो सकें।जिले के आमजन से अपील है कि दिपावली के शुभ अवसर पर स्वदेशी उत्पादों से अपने घर को सजायें और जी0एस0टी0 के दरों का लाम उठाने के लिये अधिक से अधिक संख्या में आकर मेले का लुत्फ उठायें। स्वदेशी अपनायें प्रदेश को आत्मर्निभर बनायें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment