(आजमगढ़)आज़मगढ़ में सनसनी: पिता ने बेटी और उसके दोस्त पर चलाई गोलियां, बेटी की मौत

  • 26-Sep-25 12:00 AM

आज़मगढ़ 26 सितंबर (आरएनएस) जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब न्यू वेलकम फैमिली रेस्टोरेंट में अचानक फायरिंग हो गई।जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट के काउंटर पर युवक और छात्रा कुछ खाने का ऑर्डर दे रहे थे। तभी एक युवक वहां पहुंचा और दोनों से विवाद करने लगा। देखते ही देखते उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।गोलीबारी में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर गांव निवासी 20 वर्षीय आदित्य सिंह, पुत्र जीत नारायण सिंह, और पकड़ी खुर्द गांव निवासी 15 वर्षीय अक्षरा सिंह, पुत्री नीरज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल लालगंज के 100 शय्या संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रास्ते में छात्रा अक्षरा सिंह की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फायरिंग की इस वारदात से पूरे लालगंज क्षेत्र में दहशत फैल गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि रेस्टोरेंट जैसी सार्वजनिक जगह पर हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हमले के कारणों का पता लगाने में जुटी है।घटनास्थल पर एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ लालगंज भूपेश पांडेय, कोतवाल देवगांव विमलेश कुमार राय और चौकी इंचार्ज लालगंज ने जांच की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कहा कि घटना की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं, पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment