(आजमगढ़)आबकारी विभाग एवं पुलिस की टीम ने एंबुलेंस में तस्करी कर ले जा रही विदेशी मदिरा पकड़ी

  • 28-Sep-25 12:00 AM

आजमगढ़ 28 सितम्बर(आर एन एस)अपर मुख्य सचिव आबकारी उ0प्र0 शासन एवं आबकारी आयुक्त के निर्देश पर संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर एवं उप आबकारी आयुक्त आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में दिनांक 27 सितम्बर 2025 को रात्रि में आबकारी टीम एवं पुलिस थाना-जहानागंज द्वारा संयुक्त रूप से जहानागंज सठियांव मोड़ पर पूर्वांचल एक्सप्रेस पर एक एम्बुलेंस में चार नंबर प्लेट एवं 235 बोतल चंडीगढ़ निर्मित तथा बिहार की सप्लाई के लिए जा रही विदेशी मदिरा (1)- 10 बोतल (750 द्वद्य )-वैलेंटाइन, (2)- 199 बोतल (750 द्वद्य )-रॉयल स्टैग, (3)- 10 बोतल (750 द्वद्य ) -वैट 69, (4)- 16 बोतल (750 द्वद्य ) -100 पाइपर, जब्त की गयी।व्हिस्की की बरामदगी के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए 60/63/72 आबकारी अधिनियम एवं 318(4)/338/340(2)/341(2)/336 बीएनएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया। उक्त जानकारी, राजेश कुमार मिश्र, जिला आबकारी अधिकारी आजमगढ़ द्वारा उपलब्ध कराई गयी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment