(आजमगढ़)एसपी के अचानक निरीक्षण पर गंभीरपुर थाने में मचा हड़कंप

  • 15-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ़ 15 अक्टूबर (आरएनएस) जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने गंभीरपुर थाने का एकाएक निरीक्षण किया, जिससे थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अचानक निरीक्षण से कई पुलिसकर्मी हैरान होकर भागने लगे।थाने में मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुलिसकर्मियों को भागते देखा और खुद भी घबराहट में पीछे हटने पर मजबूर हो गए।एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लिया और भाग रहे लोगों को बुलाकर उनसे पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने पूरे थाने का निरीक्षण किया और थाने की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के बाद अपने कार्यालय के लिए रवाना हो गए।पुलिस प्रशासन में अचानक मची अफरा-तफरी और भागदौड़ ने इस घटना को जिले में चर्चा का विषय बना दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment