(आजमगढ़)खुद को निर्दोष बताने वाले विकलांग के मारपीट का वीडियो वायरल
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
पीडि़त पहुंचा एसपी दरबार लगाई गुहार। कहा विवेचक पर नहीं रहा भरोसा, आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारीआजमगढ़ 4 अप्रैल (आर एन एस)बता दे कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सेठारी गांव में बीते 22 मार्च को जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष जो बुरी तरह से घायल हुआ था जिसका अब तक इलाज चल रहा है। यह मारपीट की पूरी घटना पीडि़त पक्ष के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह से कैद हो गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 नामजद व 3 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें सेठारी गांव के प्रदीप मिश्र, प्रवीण, मिथिलेश, रविन्द्र, दीप नारायण, आकाश, आदर्श, पुष्पा मिश्रा, सतीश मिश्रा और पटवध सरैया निवासी पवन कुमार राय उर्फ जैकी पुत्र उमेश राय नामजद है। मामले में शुक्रवार को एसपी दरबार पहुंचे सेठारी निवासी पीडि़त सूर्य प्रकाश मिश्र ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के साथ शिकायती पत्रक सौंपा है।पीडि़त ने बताया कि घटना हुए दो हफ्ते से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन कई आरोपी अभी भी आजाद घूम रहे है। जिसमें जैकी राय के परिजनों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रचार किया जा रहा है कि वह विकलांग है तो मारपीट कैसे कर सकता है। जिसमें पीडि़त ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से विकलांग जैकी राय अपने हाथों में बांस लिए अपने नकली पैर के सहारे चलकर उन लोगों पर हमलावर हो रहा है। पीडि़त ने बताया कि इस मुकदमे में विवेचक के ऊपर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। पीडि़त और उसका परिवार इस घटना के बाद से काफी डरा सहमा है। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि किसी अन्य विवेचक से मुकदमे की जांच कराते हुए अभी भी जो आरोपी आज़ाद घूम रहे है उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाए। इस बीच यदि पीडि़त या उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार ये आरोपी होंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...