(आजमगढ़)गलती से दुसरे खाते में गये रूपये पुलिस ने खातें में कराया वापस
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 9 अक्टूबर(आर एन एस)। महाराजगंज थाना अंतर्गत गोसाईपुर निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र प्यारेलाल द्वारा 09.08.2025 को गलत खाते में 19000 रूपये चले जाने व विपक्षी से जरिए दूरभाष वार्ता करने पर पैसे वापस देने से इंकार करने पर साइबर पोर्टल पर शिकायत सं0 231082501&&&&& दर्ज करायी गयी थी । आज दिनांक 09.10.2025 को आवेदक के खाते में 19,000 रूपये वापस करा दिये गये हैं ।आज दिनांक 09.10.2025 को आवेदक नरेन्द्र कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम गोसाईपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ की साइबर शिकायत संख्या पर विधिक कार्यवाही कराते हुए 19,000 रूपये आवेदक के खाते में वापस दिला दिया गया है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...