(आजमगढ़)गलती से दूसरे यूपीआई नम्बर पर गये 10000 रूपये खाते में कराया वापस
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 9 अक्टूबर (आरएनएस)। कप्तानगंज थाना अंतर्गत बालेपट्टी निवासी मुलायम यादव पुत्र हरिहर यादव द्वारा पैसा भेजते समय गलती से दूसरे यूपीआई नम्बर पर पैसा भेज दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा थाना कप्तानगंज पर साइबर हेल्प डेस्क में शिकायत दर्ज करायी गयी है थाने के साइबर हेल्प डेस्क द्वारा साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/द्धह्लह्लश्चह्य://ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ/पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका ्रष्द्म हृश. 33109250127563 है साइबर हेल्प डेस्क कप्तानंगज द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से आवेदक का 10000 रू0 होल्ड करा दिया गया था । आवेदक का गलती से भेजे गये 10000 रूपया वापस करा दिया गया है । साइबर अपराध के रोकथाम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डा0 अनिल कुमार (ढ्ढक्कस्) द्वारा साइबर अपराध रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी बुढऩपुर महोदय के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दूबे के नेतृत्व में थाना कप्तानगंज की साइबर सेल टीम द्वारा आवेदक मुलायम यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी ग्राम बालपट्टी थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़ के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से आवेदक के खाते से स्थानान्तरित हुए रूपयो की जाँच करते हुए 10000 रूपये बैंक आफ बड़ौदा के खाता संख्या 31770100024892 जो कुशीनगर का है बैंक खाते में होल्ड कराया गया तथा खाताधारक से वार्ता कर आवेदक को वापस करा दिया गया। आवेदक द्वारा अपने रूपये पाकर पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया। साइबर सेल कप्तानगंज की तरफ से सभी से अपील किया गया कि किसी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करें: सबसे पहले, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और घटना की जानकारी दें। इसके अलावा, आप राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल (ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ) पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जितनी जल्दी आप शिकायत दर्ज करेंगे, आपके पैसे वापस मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि पासवर्ड और ओटीपी, किसी के साथ साझा न करें। संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी अज्ञात व्यक्ति से मिले ईमेल या मैसेज का जवाब दें।ऑनलाइन लेनदेन करते समय सावधानी बरतें और सुरक्षित वेबसाइटों का उपयोग करें।अन्जान नम्बरो से आने वाले काल पर सावधानी पूर्वक निर्णय ले।
Related Articles
Comments
- No Comments...