(आजमगढ़)गौरा हरदो जिला पंचायत क्षेत्र से महाप्रधान पद के भावी उम्मीदवार रिंकू यादव की समाजसेवा से हर कोई कायल, अलग ही पहचान!

  • 05-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ़ 5 अक्टूबर (आरएनएस) जनपद के बुढऩपुर तहसील क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले गौरा हरदो जिला पंचायत क्षेत्र से महाप्रधान पद के भावी उम्मीदवार रिंकू यादव की समाजसेवा से हर कोई कायल हैं । साधारण परिवेश से निकलकर उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से समाज में अलग पहचान बनाई है । पीडीए विचार धारा से जुड़े रिंकू यादव जो सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के बहुत ही करीबी माने जाते हैं । जिन्होंने जनसेवा और समाजसेवी के रूप में अपना लगातार अतुलनीय योगदान दिया है और समाज हित कार्यों में लगातार आगे रहते हैं जिससे पूरे जनपद में इनकी लोकप्रियता है और आए दिन प्रशंसा के पात्र बने हुए हैं । जनता का आशीर्वाद और पंचायत की जिम्मेदारी सामाजिक सहयोग और सेवा की इसी परंपरा ने उन्हें आगे बढ़ाया है और क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिला पंचायत सदस्य बनाना चाहती है । उनके द्वारा जनहित की समस्याओं को गंभीरता से सुनना और हर वर्ग के लोगों की मदद करने का प्रयास करना उनकी यह छवि और लोकप्रिय बना दी है । जहां भी उनका नाम आता है लोग उनकी कार्यशैली और सरल स्वभाव की प्रशंसा करते नहीं थकते और लोग कायल हो गए हैं । जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और जनसेवा की छवि को देखते हुए क्षेत्र के लोग उनके साथ मजबूती से खड़े दिखाई दे रहे हैं । जनता के बीच सेवा का संकल्प लिए रिंकू यादव का कहना है कि जनता के बीच पहुंचकर आशीर्वाद मांगेंगे और जनसेवा का सिलसिला आगे भी उनके द्वारा जारी रखा जाएगा ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment