(आजमगढ़)चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
- 14-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 14 अक्टूबर (आरएनएस) जहानागंज पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार, मंगलवार को थाना जहानागंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोधौरा कंपोजिट विद्यालय के पास से एक अभियुक्त को एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस एवं एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल (ञ्जङ्कस् क्क50स्8114) के साथ समय करीब 10.00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त. प्रमोद चौहान पुत्र राजदेव चौहान, निवासी गोधौरा, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़, उम्र 45 वर्ष,पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल उसने राजेन्द्र मिस्त्री (मेंहनगर, नहर के पास) की दुकान से चोरी की थी, जिसे बेचने के लिए जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए गलती की माफी माँगी और बताया कि वह सफाई अपने वकील के माध्यम से मा0 न्यायालय में देगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...