(आजमगढ़)जब नारी शक्ति का नहीं किया सम्मान तो मनचले का हुआ चालान

  • 08-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ़ 8 अक्टूबर(आर एन एस)महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत थाना बरदह पुलिस द्वारा एक मनचले युवक के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की गई।दिनांक 08.10.2025 को उपनिरीक्षक अम्बुज कुमार राही मय हमराह पुलिस बल के एन्टी रोमियो/मिशन शक्ति चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सरावा पुलिया पर खड़ा होकर आने-जाने वाली महिलाओं को अशोभनीय इशारे तथा अभद्र टिप्पणियां कर रहा है।पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम फरहान उर्फ साहिल पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम बडग़हन, थाना बरदह, जनपद आज़मगढ़, उम्र लगभग 23 वर्ष बताया। आसपास के लोगों द्वारा भी पुष्टि की गई कि उक्त युवक प्रतिदिन पुलिया के पास बैठकर महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता है।उक्त प्रकरण में थाना बरदह पर मु0अ0सं0 301/25 धारा 296 भारतीय न्याय संहिता (क्चहृस्) बनाम साहिल पुत्र अलाउद्दीन के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।विवेचना के क्रम में व0उ0नि0 सुरेशचन्द्र मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त साहिल उपरोक्त को उसके घर ग्राम बडग़हन से दिनांक 08.10.2025 को समय 14.00 बजे पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। यह कार्यवाही मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति आज़मगढ़ पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment