(आजमगढ़)जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने व मारपीट करने का युवक ने लगाया आरोप
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 9 अक्टूबर (आरएनएस)अहरौला थाना क्षेत्र के छतौना ग्राम निवासी आयुष राज भारती ने अहरौला थाने पर तहरीर देते हुए बताया की मैं मंगलवार की रात्रि समय करीब 7:00 बजे शाहपुर का मेला देखने के लिए गया था कि तभी अचानक पीछे से बाइक सवार करीब आधा दर्जन में युवक मेरा गमछा हीच लिए और बोले की चमार होकर भगवा कलर का गमछा रखे हो आगे आओ बताते हैं धमकी देते हुवे थोड़ा आगे बढ़ गए मैं भी डर के मारे अपनी बाइक लेकर बुढऩपुर की तरफ भागने लगा । लेकिन उन लोगों के द्वारा मेरा पीछा कर के मुझे भटौली बैंक के सामने रोक कर मुझे जाति सूचक शब्द कहे गए और मुझे मारा पीटा गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई मेरे शोर मचाने पर और राहगीर को आता देख वह लोग मौके से फरार हो गए जिसके बाद प्रार्थी ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके में पहुंची और प्रारंभिक कार्रवाई करने के बाद प्रार्थी को थाने जा कर तहरीर देने की बात की प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान मुझे काफी चोटे आई है । और पुलिस से उन लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है ।।
Related Articles
Comments
- No Comments...