(आजमगढ़)जानलेवा हमला करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़, 4 अप्रैल ( आरएनएस) वादिनी कौशिल्या पत्नी छोटकुन यादव ग्राम भानीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ द्वारा दिये गये तहरीर दिनांकित 30.03.2025 को विपक्षी ग्राम सुल्तानपुर के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व0 महेन्द्र कुमार यादव निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना पवई आजमगढ को वृद्धा पेशन बनवाने हेतु दिये गये पैसे कुल 500 रूपये मांगने के लिये सुरेन्द्र कुमार यादव उपरोक्त के घर जाने पर विपक्षी द्वारा गाली गुप्ता देने तथा मना करने लाठी डण्डा से आवेदिका के लडके राजेश य़ादव पुत्र छोटकुन यादव को मारने पीटने जिससे राजेश य़ादव को गम्भीर चोटे आने तथा मौके पर बेहोश हो जाने व विपक्षी द्वारा जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 112/2025 धारा 115(2)/352/351(2)110 भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व0 महेन्द्र कुमार यादव निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना पवई आजमगढ को समय करीब 11.50 बजे ग्राम मिल्कीपुर से ग्राम सुल्तानपुर मार्ग पर गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा को बरामद किया गया । अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...