(आजमगढ़)टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मेगा कैंप का आयोजन, 140 मरीजों को मिली पोषण पोटली
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 5 अक्टूबर (आरएनएस) जनपद में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार के निर्देशानुसार आजमगढ़ के हरिऔध कला भवन में इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में टीबी के लक्षणों वाले संभावित मरीजों को नि:शुल्क परामर्श, जांच और दवा वितरण की सुविधा प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर हरिऔध कला केंद्र के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। जिलाधिकारी ने स्वयं गोद लिए दो टीबी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की। उन्होंने टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए चार प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया:सभी संभावित क्षय रोगियों की नि:शुल्क जांच सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध हो।सभी डायग्नोज्ड टीबी मरीजों को प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त दवाएं और नि:शुल्क उपचार मिले।सभी इलाजरत मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से समय पर उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किए जाएं।समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर प्रतिमाह पोषण पोटली प्रदान की जाए, ताकि उनका पोषण स्तर बना रहे और वे जल्द स्वस्थ हो सकें।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 275 अधिकारियों ने टीबी मरीजों को गोद लिया है। उन्होंने सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री गंभीर सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री संजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन.आर. वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वाई. प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. उमा शरण पाण्डेय, डॉ. मो. अजीज और उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. बी.पी. सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए और अपने द्वारा गोद लिए मरीजों को पोषण पोटली वितरित की।इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति श्री दिवाकर तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह, श्री रविन्द्र नाथ राय, श्री रिजवान अहमद, श्री संजय सिंह और श्री राहुल सिंह ने भी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वाई. प्रसाद ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। पोषण पोटली प्राप्त कर मरीजों ने अत्यंत हर्ष और संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े सभी कर्मचारियों की उपस्थिति और योगदान सराहनीय रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...