(आजमगढ़)डीआईजी सुनील कुमार सिंह व एसपी अनिल कुमार ने तत्परता से किया घटनास्थल का निरीक्षण

  • 26-Sep-25 12:00 AM

आज़मगढ़ 26 सितंबर (आर एन एस)।देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार स्थित बाइपास पर बने न्यू वेलकम फैमिली रेस्टोरेंट में शुक्रवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब पिता ने अपनी बेटी और उसके मित्र को गोली मार दी गई। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी सुनील कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जांच को गति देने के निर्देश दिए।एसपी सिटी मधुवन कुमार सिंह भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घायल युवक की पहचान आदित्य सिंह (20 वर्ष), पुत्र जीतबहादुर सिंह, निवासी मसीरपुर (देवगांव) और किशोरी की पहचान अक्षरा सिंह (15 वर्ष), पुत्री नीरज कुमार सिंह, निवासी पकड़ी खुर्द (देवगांव) के रूप में हुई है। दोनों घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे और दोपहर लगभग 1 बजे रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे, तभी वारदात को अंजाम दिया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले आरोपी ने किशोरी को गोली मारी और फिर भागते हुए युवक को सड़क पर दौड़ाकर गोली मार दी। डॉक्टरों के मुताबिक किशोरी को गोली चेहरे में और युवक को गर्दन में लगी है।डीआईजी सुनील कुमार सिंह व एसपी अनिल कुमार ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर पुलिस की सक्रियता और सतर्कता को बढ़ाया। वरिष्ठ अधिकारियों की तत्परता और गंभीरता से यह साफ झलक रहा था कि पुलिस घटना के हर पहलू की तहकीकात कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।एसपी सिटी मधुवन कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है और दोषी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment