(आजमगढ़)तामसा नदी में महीनों से पड़ा अहरौला पुलिस का वैरिकेड, अनदेखी पर उठ रहे सवाल

  • 04-Apr-25 12:00 AM

आजमगढ़ 4 अप्रैल (आर एन एस) पुलिस विभाग द्वारा सड़कों पर यातायात नियंत्रण, अपराधियों की धरपकड़ और रूट डायवर्जन के लिए लगाए जाने वाले वैरिकेड्स आमतौर पर परिचित दृश्य होते हैं। लेकिन अहरौला क्षेत्र में एक विचित्र दृश्य देखने को मिल रहा है, जहां पुलिस का एक वैरिकेड महीनों से तामसा नदी में पड़ा हुआ है और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।सवाल यह उठता है कि यह वैरिकेड नदी में रहकर कौन सा यातायात नियंत्रण कर रहा है? क्या यह भगोड़े अपराधियों को पकडऩे में सहायक हो रहा है, या फिर नदी के पानी का रूट डायवर्जन कर रहा है? अगर इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है, तो आखिर क्यों इसे हटाने या इसकी स्थिति जानने की कोई पहल नहीं की जा रही? स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वैरिकेड कई महीनों से इसी स्थिति में पड़ा हुआ है और अहरौला पुलिस द्वारा इसे हटाने या इसका उपयोग सुनिश्चित करने का कोई प्रयास नहीं किया गया। इस लापरवाही के कारण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।क्या अहरौला पुलिस को अब इस वैरिकेड की जरूरत नहीं है? अगर नहीं, तो इसे वहां से हटाकर किसी और उपयोगी स्थान पर क्यों नहीं लगाया जा रहा है? प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि पुलिस संसाधनों का सही उपयोग हो और इस प्रकार की लापरवाहियां सामने न आएं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment