(आजमगढ़)त्योहारों और संक्रमण के मौसम में सतर्कता अत्यंत आवश्यक- सीएमओ

  • 16-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ़ 16 अक्टूबर(आर एन एस)मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनआर वर्मा ने बताया है कि दीपावली के त्योहार के साथ इस वर्ष संक्रमण का मौसम भी संयोगवश एक साथ आया है। ऐसे में मलेरिया, डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, जिससे सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने आम जनमानस से अपील किया है कि वे अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें, कहीं भी जलजमाव न होने दें, और दूषित खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें। उन्होंने कहा कि त्योहार की खुशियों के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देना हर नागरिक का दायित्व है।डॉ. वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की सभी टीमें त्योहारों के इस मौसम में अलर्ट मोड पर हैं और सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की 24 घंटे ड्यूटी रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। उन्होंने सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि पटाखों से संभावित दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में कम से कम दो बेड विशेष रूप से सुरक्षित रखे जाएं।सीएमओ ने नागरिकों से अपील किया है कि वे खतरनाक पटाखों के प्रयोग से बचें और पटाखे जलाते समय बड़ों की निगरानी अवश्य रखें। साथ ही पास में एक बाल्टी पानी रखना न भूलें, ताकि आकस्मिक जलने या आंखों में जलन जैसी स्थिति में तुरंत राहत दी जा सके। उन्होंने दमा या सांस की बीमारी वाले मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। पटाखे जलाने के स्थान से दूरी बनाए रखें और पूरे समय मास्क का प्रयोग करें।त्योहारों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों से बचाव को लेकर खाद्य विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि वे खोया, छेना जैसे दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता की सघन जांच करें और शुद्धता में लापरवा पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करें।सीएमओ डॉ. वर्मा ने नगर पालिका परिषद एवं पंचायत विभागों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई और जल निकासी की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करें।साथ ही उन्होंने आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि वे गांव-गांव व कस्बों में जाकर स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि त्योहार खुशियों का प्रतीक हैं, पर स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि है। स्वच्छता और सतर्कता से ही हम सब सुरक्षित और स्वस्थ दीपावली मना सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment