(आजमगढ़)थानाध्यक्ष की एकपक्षीय कार्रवाई के विरोध में पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनूÓ धरने पर बैठे, सैकड़ों ग्रामीणों ने दिया समर्थन
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के उधरा रसूलपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना ने नया मोड़ ले लिया, जब थानाध्यक्ष तरवां पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगा। जानकारी मिलते ही क्षेत्र की जनता की आवाज बन चुके पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह उर्फ सोनू सिंह पर पहुंचे और न्याय की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए।बताया जा रहा है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने पहले थानाध्यक्ष तरवां से बात कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने भी ब्लॉक प्रमुख के साथ धरने में सहभागिता की। धरने के दौरान न्याय दो, समान कार्रवाई करो जैसे नारे लगाते हुए ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के रवैये पर गहरी नाराजग़ी जताई।ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनूÓ, जो अपनी मिलनसार छवि और क्षेत्र के सामाजिक सरोकारों के लिए लगातार सक्रिय रहते हैं, ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। अगर किसी के साथ अन्याय होगा तो पल्हना की जनता चुप नहीं बैठेगी। ,उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना पर चल रही है, ऐसे में पुलिस की एकपक्षीय कार्रवाई किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।धरना स्थल पर क्षेत्र के सम्मानित ग्रामीणों, पार्टी कार्यकर्ताओं और युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। ग्रामीणों का कहना था कि सोनू सिंह ने हर मुश्किल वक्त में जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को उठाया है, चाहे वह किसानों की फसल का मामला हो, सड़क या बिजली की समस्या, या फिर किसी गरीब परिवार के हक की लड़ाई।इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनूÓ न केवल राजनीति के क्षेत्र में बल्कि जनसेवा और न्याय की लड़ाई में भी जनता के सच्चे प्रतिनिधि बन चुके हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...