(आजमगढ़)दबंगों ने जानबूझकर लगाई आग
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 4 अप्रैल (आर एन एस)खेत में एक मनबढ़ ने जानबूझकर लगाई आग, ढाई बिगहा गेहूँ की फसल जलकर हुई राख पीडि़त ने थाने में किया शिकायत,अहरौला थाना क्षेत्र अन्तर्गत गाँव के ही एक मनबढ़ व्यक्ति द्वारा गेहूं की फसल में जानबूझकर आग लगा दिया गया जिस आगजनी में लगभग ढाई बिगहा गेहूँ की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गयी है बता दे कि अहरौला थाना क्षेत्र अन्तर्गत खजुरी गाँव निवासी प्रभात राजभर पुत्र स्वर्गीय मदनचन्द द्वारा मदियापार गाँव निवासी राशिद के खेत में अधिया पर गेहूँ की फसल बोई गयी थी जिसमें गुरुवार को शाम लगभग 5 बजे गाँव के ही शनि राजभर पुत्र सुबास राजभर द्वारा जानबूझकर आग लगा दिया गया जिससे पीडि़त का लगभग दस विस्वा गेहूँ की फसल पूरी तरह से जल गई गेहूँ की फसल में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल का खेत भी उस आग की चपेट में आ गया जिसमें गाँव के ही कमलेश राजभर पुत्र स्वर्गीय परमेश्वर का एक विगहा एवं तिलकधारी राजभर पुत्र स्वर्गीय विशेषर का भी एक बिगहा गेहूँ की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गया आग लगने पर स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुँचा तब तक लगभग ढाई बिगहा गेहूँ की फसल जलकर राख हो गया पीडि़त द्वारा अहरौला थाना में शनि राजभर पुत्र सुबास राजभर के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...