(आजमगढ़)दुष्कर्म के आरोप में एक गिरफ्तार

  • 08-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ़ 8 अक्टूबर (आरएनएस) थाना मुबारकपुर पर पीडि़ता के पिता द्वारा तहरीर दिया गया कि लगभग 25 दिन पहले 09.00 बजे रात्रि मे पीडि़ता के नलकूप चालू करने जाते समय अकेला पाकर अभियुक्तगण 1. आदित्य उर्फ पिलुआ पुत्र रामाश्रयर निवासी ग्राम चांड़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ 2. सुमित पुत्र लालधर 3. अभिषेक पुत्र रामचन्द्र निवासीगण पियरोपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा दुष्कर्म किया गया एवं वीडियो बनाया गया तथा उक्त वीडियो को प्रिन्स पुत्र लालधर निवासी पियरोपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा वायरल किये जाने के सम्बन्ध मे तहरीर प्राप्त हुई जिसके आधार पर धारा मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 432/2025 धारा 70(2)/351(3) बीएनएस 5त्र/6 पाक्सो एक्ट व 66्र ढ्ढञ्ज ्रष्टञ्ज पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना स्वयं प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर शशि मौलि पाण्डेय द्वारा की जा रही है। पूर्व में अभियुक्तगण 1. आदित्य उर्फ पिलुआ पुत्र रामाश्रयर निवासी ग्राम चांड़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ 2. सुमित पुत्र लालधर 3. अभिषेक पुत्र रामचन्द्र निवासीगण पियरोपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दिनांक 07.10.2025 को प्र0नि0 मुबारकपुर शशि मौलि पाण्डेय मय हमराह पुलिस बल के वांछित अभियुक्तगण की तलाश हेतु क्षेत्र मे मामुर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 432/2025 धारा 70(2)/351(3) बीएनएस 5त्र/6 पाक्सो एक्ट व 66्र ढ्ढञ्ज ्रष्टञ्ज से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रिन्स पुत्र लालधर साकिन पियरोपुर, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष को मलिकसूदनी मोड़ के पास से एकबारगी दबिश देकर समय 20.45 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की प्रचलित है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment