(आजमगढ़)दूसरे के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर लूट की योजना,गंभीरपुर पुलिस ने दो शातिर गिरफ्तार किए
- 15-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़, 15 अक्टूबर (आरएनएस) गंभीरपुर थाना पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा करते हुए ऐसे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर लूट और चोरी की योजना बनाई थी।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति विषहम मोड़ के पास किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रोकने का प्रयास किया। संदिग्ध पुलिस को देखकर खेत की ओर भागने लगे, लेकिन लगभग 70 मीटर दूर पश्चिम दिशा में घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान फैसल (28 वर्ष) पुत्र जुम्मन तथा महबूब पुत्र जुम्मन, निवासी ग्राम गौरी के रूप में हुई। जांच में पता चला कि दोनों ने दूसरे के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर अपराध करने की योजना बनाई थी।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, फैसल और महबूब के विरुद्ध चोरी, गोवध निवारण अधिनियम, गैंगेस्टर एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...