(आजमगढ़)देवी वन शक्ति दुर्गा पूजा सम्पन्न
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 17 जून (आर एन एस)।यदुवंश की देवी वन शक्ति दुर्गा पूजा का समापन।ब्लॉक क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्राम सभा कलंदरपुर में राजनाथ पुत्र भूखई यादव के यहाँ बहुचर्चित पंथी (पौहरी) ने सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़े जनसैलाब के सामने चिल चिलाती धूप की दुपहरी में सैकड़ों घड़ा पानी से नहाने के दौरान यदुवंश शिरोमणि मुरली वाले क?धइया की जय वनशक्ति दुर्गा की जय के गगन भेदी जयघोस के बीच गोंइठी ( उपली की) आग से ताइ चढ़ाई। पंथी (पौहरी) बाबा द्वारा बारबार वनशक्ति दुर्गा के जयकारे लगाने के दौरान मानों किसी को धूप का असर नहीं पड़ा। पौहरी जी ने खौलते दूध में चावल को कईबार हाथ डालकर चलाया तथा बारिश और बीमारियों के विषय में भी बताया। पूजा सफल हुई तो वह हवन कुंड में आम की सूखी लकड़ी की जली लौ में सीने के बल लेट गये। तब आम जनता ने यदुवंश नायक श्री कृष्ण कंधइया की जय,काशी दास बाबा की जय, वनशक्ति दुर्गा की जयकार करने लगे। यह दृश्य ठीक दुपहरी में लगभग दो घंटा तक चलता रहा। उल्लेखनीय है कि यदुवंशियों की यह पूजा आदि काल से चली आ रही है। यह पूजा हर गाँव की सिवान में होती है। जहाँ किसी प्रकार की छाया नहीं रहती है। इस पूजा में हर पंथी सैकडों घड़ा पानी से खड़ी दुपहरी में नहाते थे। यह पूजा जेष्ठ की दुपहरी में कराया जाता है। ठीक वैसा ही पंथी (पौहारी)बाबा ने कर दिखाया।यह सच्चे दिल साफ इरादा और निश्छल निस्वार्थ के पंथी बाबा द्वारा किए गए पूजा को देखा गया। पूजा स्थल पर तमाम महिला एवं पुरुष श्रद्धालु एकत्रित हुए थे और अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण होने के लिए मां दुर्गा एवं ईश्वर से प्रार्थना किया। उपस्थित रहे लोगों में बाकेलाल यादव, दुर्गा यादव, लालू यादव, लालमैन, बुगुलू चौरसिया, राजेंद्र यादव, बाबूलाल यादव,राजाराम, शिवदास, डॉक्टर चौहान इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद,
Related Articles
Comments
- No Comments...