(आजमगढ़)पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 4 अप्रैल (आर एन एस)गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने शिवा काम्पलेक्स में बृहस्पतिवार की रात्रि में पंखे के सहारे सुधांशु प्रजापति 21 वर्ष पुत्र जंगीलाल प्रजापति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के पाहिलेपुर रानीपुर रजमो गांव निवासी सुधांशु प्रजापति पुत्र जंगीलाल प्रजापति दिल्ली में जाकर एटीसी कंपनी में कार्य करता था , दिल्ली में ही नेपाल की रहने वाली सिंपल यादव जो अपने परिवार के साथ रहती थी वह एक इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर कोर्स करने जाती थी , वहीं पर सुधांशु प्रजापति और सिंपल यादव में प्यार हो गया। दोनों ने दिल्ली से भाग कर 17 जनवरी 2025 को बनारस स्थित एक मंदिर में शादी कर ली ,शादी के बाद दोनो गंभीरपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने शिवा काम्पलेक्स में किराये पर रहने लगें। बृहस्पतिवार की रात्रि में कमरे का दरवाजा बंद करके पंखे के सहारे लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं। शुक्रवार की सुबह लगभग 10:00 बजे मकान मालिक शिवा सिंह खिड़की से सुधांशु प्रजापति का लटकता हुआ शव देखे, तो इसकी सूचना गंभीरपुर पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पंखे से उतार कर पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था। मृतक की पत्नी सिंपल यादव ने बताया कि 3 दिन से सुधांशु प्रजापति के अंदर चिड़चिड़ापन बढ़ गया था और हम दोनों मे झगड़ा हों रहा था बीती रात भी हम लोगों के बीच झगड़ा हुआ, उसके बाद उन्होंने कहा कि तुम जो बगल के दीदी वाले रूम में सो जाओ और मैं आकर दीदी के रूम में सो गई और सुबह 10:00 बजे तक जब नहीं जगे तो हम लोगो को इसकी जानकारी हुई।
Related Articles
Comments
- No Comments...