(आजमगढ़)पत्रकार संजय का मामला पकड़ा तूल पत्रकारो ने मुख्यमंत्री के नामित डीएम एसपी सौंपा ज्ञापन गिरफ्तार की है मांग
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
पत्रकार संजय पर हमले का मामला पकडा तुल अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से पत्रकारों में है आक्रोशआजमगढ़ 17 जून (आरएनएस)। डीएम एसपी कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामित डीएम एसपी को ज्ञापन सौंपकर कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार करने में की मांग की है। पत्रकार संजय का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है वही प्रशासन मौन और चुप्पी साधे हुआ हैं बस आश्वासन दिया जा रहा है अभी तक एक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। आजमगढ़ पुलिस एसपी ग्रामीण चिराग जैन द्वारा बताया गया कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो जायेगीहमले के 18 दिन बाद भी पुलिस प्रशासन की नाकामी, नहीं हो पाई एक भी आरोपियों की गिरफ्तारीपत्रकारों ने भरी हुंकार गिरफ्तारी न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की तैयारीकी जाएगी। आज 18 दिन के बाद आजमगढ़ पुलिस आरोपियों कीगिरफ्तारी करने में असफल है जिससे पत्रकार संगठनों में भारी रोष व्याप्त है।पत्रकार कार्यालय से नेहरू हाल होते हुए सैकड़ो की संख्या में पत्रकार डीएम कार्यालय पहुंचे पत्रकार को देख लोगों में चर्चा का विषय बना रहा की आज देश के चौथे स्तंभ को भी धरना और जुलूस निकालकर प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग करना पड़ रहा है। जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनकपत्रकार संगठनों ने यह निर्णय लिया है कि अगर तत्काल गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगे हम लोग पुलिस महानिदेशक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले में मिलकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग करेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...